त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व निगम चुनाव से घबराई भाजपा- विजय वर्मा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। आरक्षण प्रक्रिया अचानक रोके जाने पर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा ने सरकार पर सीधे हमला किया है। विजय ने कहा कि भाजपा सरकार हार के डर से स्थानीय निकायों का चुनाव टालना चाहती है। धान खरीदी में इस सरकार की सांसें फूलने लगी है, टोकन, बारदानों की कमी, तौल में गड़बड़ी, परिवहन और मिलिंग के अभाव में धान खरीदी बाधित होने से पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश है। यही कारण है कि यह सरकार डरी हुई है और हार से बचने के लिए स्थानीय निकाय चुनाव को बिना किसी कारण के टालना चाहती विजय वर्मा ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आरक्षण की प्रक्रिया 17 दिसंबर से होना था लेकिन सरकार ने अचानक स्थगित कर दिया है। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और इसीलिए साय सरकार अब हार के डर से स्थानीय निकायों के चुनाव को टालना चाहती है। जल जीवन मिशन से हर घर जल पहुंचना तो दूर कई जगह पाइप लाइन ध्वस्त हो गया है। अधिकारी सिर्फ कागजों में जल जीवन मिशन से वाहवाही लूटने में लगे हुये हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल नही पहुँच रहा है बल्कि अधिकारी व ठेकेदारों की मिली भगत से निम्न स्तर का कार्य कराया जा रहा है व निरन्तर मॉनिटरिंग नही होने से ग्रामीणों में राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है। इन्हीं तमाम कारणों से प्रदेश की साय सरकार बैक फुट पर है और त्रिस्तरीय पंचायत को टाल दिया गया है।

Exit mobile version