तेंदूपत्ता तोड़ने गये पति-पत्नी पर भालू ने किया प्राण घातक हमला

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के वनांचल ग्राम देवरी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गये पति-पत्नी पर मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से पति-पत्नी दोनों बुरी तरह घायल हो गये. हमले में घायल नरेन्द्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी, अनीता यादव 27 साल जो हमेशा की तरह सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गये थे तभी यह हादसा हुआ. पहले आवारा कुत्तों के झुण्ड ने भालू और उसके बच्चों को दौड़ाया मामले को लेकर घायलों ने बताया कि जंगल में कुत्तों के झुंड ने पहले भालू और भालू के बच्चे को दौड़ाया. उसी समय घायल नरेन्द्र और उसकी पत्नी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे. तभी अचानक भालू ने अनीता पर हमला कर दिया. अपनी पत्नि पर भालू को हमला करते देख पति नरेंद्र ने हिम्मत दिखाई और अपने पत्नी को बचाने के लिये भालू के बीच में कूद पड़ा. इसी दौरान विचलित भालू ने नरेन्द्र पर भी हमला कर दिया. साहस जुटा कर दंपति ने भगाया भालू को भालू के हमले के बाद हिम्मत जुटा कर और भारी मशक्कत के बाद नरेंद्र और अनीता ने किसी तरह भालू को भगाया. घायल अवस्था में नरेंद्र और उसकी पत्नी अनीता को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.भालू के हमले में दोनों पति-पत्नी घायल हुये है, लेकिन दोनों खतरें से बाहर है. उपचार जारी है कल शाम तक छुट्टी दे दिया जायेगा.डॉ.विवेक बिसेन, बीएमओ खैरागढ़

Exit mobile version