दोपहिया व चार पहिया वाहन में निकले कांग्रेसियों ने लगाये जिंदाबाद के नारे
6 किमी चली यात्रा में जिला कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ के संयोजन में सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर भरोसा यात्रा निकाली गई. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे व विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में ग्राम ढिमरीन कुंआ से शुरू हुई कांग्रेस की भरोसा यात्रा स्टेट हाईवे होते हुये सबसे पहले नगर के वार्ड क्र.01 व 02 पिपरिया पहुंची तदोपरांत यात्रा ने नगर में प्रवेश किया और बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, जय स्तंभ चौक, सांस्कृतिक भवन मार्ग होते हुये ईतवारी बाजार पहुंचे जहां से कांग्रेस की यात्रा बख्शी मार्ग, गोल बाजार, मस्जिद चौक, राजीव चौक होते हुये अंबेडकर चौक पहुंची, यहां यात्रा का समापन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी अमर रहे, शास्त्री जी अमर रहे, राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि के नारे लगाये और कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जो वादे किये थे उसे पूरे भरोसे के साथ पूरा किया गया है. प्रदेश की महिलाओं, युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग विशेष के साथ ही छत्तीसगढ़ के मजदूर किसानों का भरोसा भूपेश बघेल सरकार के प्रति बढ़ा है, इसलिये पूरे प्रदेश में भरोसा यात्रा निकाली जा रही है.
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पीसीसी मेंबर नीलाम्बर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल, छुईखदान नपं अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेन्द्र सेन, वेदराम साहू, गंडई ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी, उपाध्यक्ष नदीम मेमन, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, आरती यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भवानी बहादुर सिंह, मोतीलाल जंघेल, गुलाब चोपड़ा, मिहिर झा, उत्तम जंघेल, हेमंत शर्मा, सूर्यकांत यादव, देवराज किशोर दास, कामदेव जंघेल, विजय वर्मा, दिलीप शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह, यतेन्द्रजीत सिंह, मयूरी सिंह, राजा सोलंकी, समीर कुरैशी, नपा सभापति दीपक देवांगन, दयाराम पटेल, सोनू ढीमर, सुरज देवांगन, संत निषाद, कोमल वर्मा सहित कांग्रेसी मौजूद रहे.