ठगों के निशाने पर केसीजी जिले के भोले-भाले लोग, तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इन दिनों खैरागढ़ जिले में साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है वहीं खैरागढ़ पुलिस भी लगातार साइबर ठगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है और साइबर अपराधों को रोकने के लिये लगातार अभियान भी चला रही है परंतु साइबर ठगी का शिकार भोले-भाले लोग अपनी ही गलतियों से ठगी के शिकार हो रहे है। कुछ नौकरियों, लॉटरी, रकम दोगुनी के लालच और वर्तमान समय में ऑनलाइन लोन को लेकर लोग अपने निजी दस्तावेजों का आदान-प्रदान कर देते है जिसके बाद उन दस्तावेजों का फायदा साइबर ठगों द्वारा इन भोले-भालो व्यक्तियों के दस्तावेजों के जरिए साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिले में ऐसी घटना में लगातार वृद्धि होती जा रही है। एक ऐसा ही मामला खैरागढ़ के सोनेसरार में सामने आया है जहां सोनेसरार निवासी अमिरदास कोसरे ने 7 मार्च को एसपी कार्यालय पहुंच कर लिखित शिकायत करते हुये बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आधार कार्ड व पेन कार्ड का उपयोग कर ठगी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर पूर्व में भी खैरागढ़ थाने में 10 अगस्त 2024 को लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद 7 मार्च 2025 को पीड़ित जिस पेट्रोल पम्प में काम करता है वहां ठेलकाडीह के 2 व्यक्ति आये और उन्होंने पीड़ित को बताया कि आपके आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए 5 मार्च 2025 को रेंट पर कमरा लेकर गया है और अब नंबर बंद होने के कारण हम आपके पास आये है। पर उक्त आधार कार्ड और पेन कार्ड में साइबर ठग द्वारा अपने फोटो का उपयोग किया गया है। जिसके बाद पीड़ित इन सभी बातों का उल्लेख करते हुये एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत कर अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

Exit mobile version