टोलगांव विद्यालय के बच्चों में एसडीएम ने जगाई सफलता की लौ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टोलागांव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य निर्माण के उद्देश्य से कैरियर गाइडेंस, मोटिवेशनल स्पीच एवं नैतिक शिक्षा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए दृढ़ निश्चय, मेहनत और अनुशासन सबसे आवश्यक गुण हैं। सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपने विचार साझा किए। शिक्षकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने भविष्य के प्रति अधिक सजग और केंद्रित होते हैं।
विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version