
ग्राम खैरबना में हुये महिला के अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
पडोसी पर जादू-टोना करने का संदेह भारी पड़ा महिला को
आरोपियों ने जुर्म कबूल कर बताया योजना पर तरीके से की थी हत्या
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से समीप ग्राम खैरबना में 26 जून को हुई महिला मोहिनी साहू की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने टोनही कहने की बात को लेकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला मोहिनी साहू का रक्तरंजित शव उसके घर में मिला। प्रार्थी चंद्रेश साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस कप्तान लक्ष्य शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना खैरागढ़ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मृतिका के पड़ोसी सविता साहू, उसकी बेटी जसिका साहू और भतीजा दीपेश साहू पर संदेह गहराया। पूछताछ में पहले तो तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन गहन पूछताछ और अलग-अलग बिंदुओं पर जांच के बाद आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
टोनही कहने से क्षुब्ध थी हत्याकांड की मास्टरमाइंड महिला
आरोपियों ने बताया कि मृतिका मोहिनी अक्सर सविता साहू को टोनही कहकर जादू-टोना करने वाली महिला बताकर अपमानित करती थी। इसी बदनामी से क्षुब्ध होकर सविता ने हत्या की साजिश रची। दिनांक 26 जून को दोपहर 2 बजे जब मोहिनी घर में अकेली थी तो तीनों आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे। सविता और उसकी बेटी जसिका ने मोहिनी का गला गाय बांधने वाली रस्सी से घोंटा फिर दीपेश ने पीछे से धारदार हंसिए से उसके गले और चेहरे पर कई वार किये जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों आरोपी अपने घर लौटे और खून से सने कपड़े व शरीर को धोकर खुद को खेत में होने का बहाना बनाते रहे। पुलिस द्वारा की गई सघन पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हंसिया और गेरुआ रंग की रस्सी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों सविता साहू 39 वर्ष, जसिका साहू 19 वर्ष, दीपेश साहू 24 वर्ष, तीनों निवासी ग्राम खैरबना थाना खैरागढ़ के है। तीनों आरोपियों को 2 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। हत्याकांड की खुलासे के बाद बुधवार को एसपी लक्ष्य शर्मा ने खैरागढ़ पुलिस व साइबर सेल टीम के साथ पत्रकार वार्ता लेकर हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी दी। बहरहाल पुलिस हत्याकांड के मामले को लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है।