झुरानदी के कोटरीछापर में सनसनीखेज वारदात, कुएं से मिले दो मासूमों बच्चों के शव

सत्यमेव न्यूज़ के लिए संपादक अनुराग शाँति तुरे की रिपोर्ट खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झुरानदी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया। ग्राम झुरनदी के वार्ड क्रमांक 16 कोटरीछापर स्थित एक घर के कुएं में दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल पसर गया है।

मृतक बच्चों की पहचान 4 वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय वैशाली वर्मा के रूप में हुई है। दोनों के पिता का नाम गजानंद वर्मा और माता का नाम मनीषा वर्मा बताया गया है। परिजनों को सुबह लगभग 10 बजे घटना की जानकारी हुई जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में हर किसी की आंखें नम हैं।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जब कुएं से शव बरामद किया तो दोनों बच्चों के मुंह कपड़े से बंधे मिले। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या की आशंका के रूप में लिया और तुरंत डॉग स्क्वॉड व स्थानीय पुलिस बल को सक्रिय किया। कपड़े से मुंह बांधने से साफ है कि वारदात को पूर्व नियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।

छुईखदान थाना पुलिस, पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा और अन्वेषण टीम के संयुक्त प्रयास से महज कुछ घंटों के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई। पुलिस जांच में सामने आया कि गांव की ही एक नाबालिक बालिका ने दोनों बच्चों की हत्या कर उन्हें कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने विधि से संघर्षरत इस बालिका को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपिया नाबालिक बालिका है और विधि से संघर्षरत अपराध में शामिल है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी कल प्रेस ब्रीफिंग में साझा की जाएगी।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अस्पताल और घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। हर कोई यह सोचकर कांप रहा है कि इतने छोटे बच्चे ऐसी निर्ममता के शिकार कैसे हो गए।

कुएं से निकाले जाने के बाद दोनों शवों को छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। शवगृह में उन्हें सुरक्षित उपकरणों के साथ रखा गया है। दोनों का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे संयम और शांति बनाए रखें। सोशल मीडिया और अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गई है।

Exit mobile version