जिले में नशा, तस्करी, यातायात और अपराध पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पुलिस खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा 23 जून से 29 जून 2025 तक की अवधि में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर सघन कार्रवाई की गई। आबकारी, मादक पदार्थ, पशु क्रूरता, सार्वजनिक धूम्रपान और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों में दर्जनों आरोपियों पर कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया। आबकारी एक्ट के तहत 36(च)(1) के 17 प्रकरण, 36(सी) के 13 प्रकरण, और 34(1)(ब) के 3 प्रकरणों में कुल 33 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। गांजा तस्करी के मामलों में थाना गंडई में 100 ग्राम और साल्हेवारा में 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹2070 नगद के साथ न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पशु क्रूरता के एक मामले में 17 मवेशियों को अवैध रूप से बिना चारा-पानी के वाहन में परिवहन करते पाए जाने पर 8 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में लिया गया। कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 16 व्यक्तियों से ₹3200 का जुर्माना वसूला गया।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में धारा 170/126,135(3) के तहत 7 और 126,135(3) के 25 प्रकरणों में कुल 37 व्यक्तियों पर कार्रवाई हुई। ऑपरेशन तलाश’ अभियान में 1 जून से 29 जून तक कुल 52 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर MV एक्ट के अंतर्गत कुल 154 प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने के 6 और माल वाहनों से यात्री ढोने के 5 प्रकरण शामिल रहे। ₹48,100 का समन शुल्क वसूला गया। 29 जून को जिलेभर में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई। आगामी 1 जुलाई से सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की अपील की गई है।

Exit mobile version