जिले में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी, अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में इन दोनों दुष्कर्म की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। इधर दावा किया जा रहा है कि जिलें में अपराध पर नियंत्रण रखने जिला पुलिस लगातार प्रयास कर रहीं है। शुक्रवार को तीन अलग-अलग दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपियों को चंद घंटो में गिरफ्तार किया गया। पहले मामले में पीड़ित पक्ष ने थाना खैरागढ़ में पहुंचकर अपराध दर्ज कराया कि नाबालिक लड़की घर से बिना बताये निकल गई हैं जिस पर खैरागढ़ पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की विरूद्ध धारा 363 के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में नाबालिक अपहृता को बरामद कर धारा 164 का कथन लेखबद्ध कराया गया। कथन के अनुसार प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366(क), 376 (2) (ढ) व 4, 6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गई। बाद आरोपी के पता साजी करने टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया जो मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के निवास स्थान के आसपास दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी घनश्याम वर्मा निवासी केसला को हिरासत में लिया गया और आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया. जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियलल रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं दूसरे प्रकरण में भी खैरागढ़ थाना में पीड़ित पिता के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि नबालिक बेटी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने धारा 363 दर्ज कर नाबालिक की पता-साजी की। मुखबीर की सूचना पर बोरडी थाना बहेला जिला बालाघाट के आसपास दबिश देकर नबालिक बालिका को बरामद कर उसके बयान के आधार पर प्रकरण में 366 (क), 376 (3), 376 (2) (ढ) व 4, 6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ा गया और आरोपी अंकुश सोलंकी को हिरासत ममें लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियलल रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिल्कीस बेगम, मोरजध्वज देशमुख, कैलाश साहू, प्रधान आरक्षक दीपक सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र पटेल सिंह, प्रदीप यादव, मणिशंकर वर्मा, विजय कुर्रे, धर्मेन्द्र चंद्राकर और महिला आरक्षक तिजन डहरिया का विशेष योगदान रहा है। तीसरा प्रकरण जिले के सुदूर वनांचल में बसे साल्हेवारा थाना की है जहां महिला से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर
न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार को महिला ने रिर्पोट दर्ज कराया कि 10 सितम्बर 2023 को पीड़िता अपने घर से पैदल अपने कृषि केंद्र जामगांव जाने निकली थी कि दोपहर करीब डेढ़ बजे राजाबर से जामगांव के बीच राजाबर का नारायण पटेल ने रास्ता रोककर प्यार करना है कहकर जबरदस्ती पकड़कर भाठाझोरी में ले जाकर दुष्कर्म किया। चिल्लाने और विरोध करने पर मुँह को दबा कर जान से मारने की धमकी दिया। उसके बाद आरोपी के द्वारा प्रार्थिया के मोबाइल नंबर में लगातार कॉल कर मिलने के लिए धमकी देने लगा की नही मिलोगी तो घर वालो एवं गांव वालों को बता दूंगा उसी दौरान नारायण पटेल ने दिनांक 11 फरवरी 2024 को दोपहर करीब 3 बजे प्रार्थिया को कॉल कर धमकी देकर भाठाझोरी बुलाकर प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती दोबारा दुष्कर्म किया है। उसके बाद भी लगातार फोन कर मिलने के लिए धमकी देकर परेशान करता रहा. रिर्पोट पर थाना साल्हेवारा में धारा 341, 376 (2) (ढ़), 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी साल्हेवारा के नेतृत्व में टीम भेजकर आरोपी नारायण पटेल पिता गौतम पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी राजाबर थाना साल्हेवारा जिला केसीजी को पतासाजी कर हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करना जान से मारने की धमकी देकर फोन कॉल कर लगातार परेशान करना अपना जुर्म स्वीकार किया है। पश्चात आरोपी नारायण पटेल के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से गुरूवार को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे शुक्रवार को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया हैं।

Exit mobile version