जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 78.04 और डोंगरगढ़ में 79.41 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान के अधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिला निर्माण के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव के मतदान कार्यक्रम में शुक्रवार 26 अप्रैल को जिलेवासियों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्षेत्र में अपना पसंदीदा सांसद चुनने मताधिकार को लेकर जिले के मैदानी इलाकों से लेकर सुदूर वनांचल में नक्सल प्रभावित बूथों में भी मतदाताओं की स्थिति उत्साहवर्धक रही. जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में लाइन लगाकर मतदान करने पहुंचे थे और यह सिलसिला देर शाम 6 बजे तक चलता रहा. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 78.04 और डोंगरगढ़ में 79.41 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं.

आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग परसेंट में डोंगरगढ़ विधानसभा के मतदाता खैरागढ़ से एक कदम आगे रहे. खैरागढ़ विधानसभा के कुल 1 लाख 11 हजार 304 पुरुष मतदाताओं में से 87 हजार 872 ने वोट डाला हैं वहीं डोंगरगढ़ विधानसभा से कुल 1 लाख 6 हजार 260 पुरुष मतदाताओं में से 85 हजार 140 ने वोटिंग की हैं वहीं महिला मतदाताओं की बात करें तो खैरागढ़ विधानसभा से कुल 1 लाख 11 हजार 54 महिला मतदाताओं में 85 हजार 648 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तो डोंगरगढ़ विधानसभा में कुल 1लाख 4 हजार 922 महिला मतदाताओं में से 82 हजार 555 ने वोटिंग की हैं. डोंगरगढ़ में महिला पुरुष के अलावा अन्य कैटिगिरी के 3 मतदाताओं में से 1 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. खैरागढ़ में कुल 2 लाख 22 हजार 358 में 1 लाख 73 हजार 520 मतदाताओं ने वोटिंग की हैं तो वहीं डोंगरगढ़ में कल 2 लाख 11 हजार 185 मतदाताओं में से 1 लाख 67 हजार 696 वोटर्स ने वोटिंग की है.

Exit mobile version