
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन 13 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। जिले के सक्रिय शिक्षकों की पहल से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक के शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने निशुल्क पंजीयन कर भाग लिया। जिला सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति के सचिव रूपेश कुमार देवांगन ने बताया कि परीक्षा का समय प्रातः 10 से 12 बजे तक रखा गया था। सभी केंद्र अध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों ने नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया। आयोजन समिति ने सहयोगी शिक्षकों व दायित्व निभाने वाले सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
परीक्षा खैरागढ़, छुईखदान और गंडई ब्लॉक के 13 केंद्रों में संपन्न हुई। इनमें शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला खैरागढ़, अवंती बाई स्कूल लाराबांध खैरागढ़, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला पांडादाह, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला ठेलकाडीह, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला जालबांधा, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कामठा, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला बाजार अतरिया, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुईखदान, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला बुंदेली, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला रोड अतरिया, पीएमश्री सेजेस गंडई, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला ठाकुरटोला व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम स्कूल साल्हेवारा परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल रहे जहां जिले के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दिलाई। आंकड़ों के अनुसार जिलेभर से कुल 4219 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया जिनमें से 3558 उपस्थित रहे जिनका उपस्थिति प्रतिशत 84.33% रहा। खैरागढ़ ब्लॉक में 1976 पंजीयन पर 1708 उपस्थित (86%) और छुईखदान ब्लॉक में 2243 पंजीयन पर 1850 उपस्थित (82.47%) दर्ज किए गए। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान के प्रति नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार किया।