सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे है। इसी के तहत आज निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, बता दे कि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है विप्लव इससे पूर्व भी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 मुढ़ीपार से जिला पंचायत सदस्य रह चुके है तब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गये थे अब मुढ़ीपार सीट महिला आरक्षित होने के कारण वे पांडादाह सीट से दावेदारी कर रहे हैं और इस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
विप्लव साहू ने कहा कि मैं पिछले 24 सालों से अपनी स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से इस क्षेत्र की जनता से जुड़ा रहा हूं जनता मुझे मौका देती है तो मैं स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही सिंचाई व्यवस्था के लिये काम करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।