जिला निर्माण के बाद गण पर्व में छलका देशभक्ति का जज्बा
Satyamev News
तस्वीरों में देखिये हमारे फतेह मैदान में कैसा हुआ जिला स्तरीय आयोजन
विधायक यशोदा सहित कलेक्टर व एसपी ने बढ़ाई गणतंत्र पर्व की शोभा
हमारे सहयोगी नवदीप श्रीवास्तव ने कैमरे में कैद की पर्व की खूबसूरत तस्वीरें
खैरागढ़ के फ़तेह मैदान में आयोजित गण पर्व के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्माकलेक्टोरेट परिसर में तिरंगा फहराते कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकरपुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में ध्वजारोहण करती एसपी सुश्री अंकिता शर्मानगर पालिका में ध्वजारोहण करते संगीत नगरी के प्रथम नागरिक शैलेन्द्र वर्माकृषि उपज मंडी में ध्वज लहराती अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेलजनपद पंचायत परिसर में ध्वजारोहण के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावीकुकुरमुड़ा नर्सरी में ध्वजारोहण की नयनाभिराम खूबसूरत तस्वीरगण पर्व में सम्मान प्राप्त करते प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मकसूदफ़तेह मैदान के मुख्य आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती गंडई की छात्राएंगणतंत्र दिवस में सेवाभावी संस्थाओं का भी हुआ सम्मान, सम्मान प्राप्त करते नागरिक एकता मंच के सेवाभावीजिले के शहीद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को भी किया गया सम्मानितजिला निर्माण के बाद पहली बार पुलिस परेड की नयनाभिराम तस्वीर, नेतृत्व करते परेड कमांडर जीतेन्द्र डहरिया