जालबांधा में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, बिना हेलमेट व तीन सवारी बनी हादसे की वजह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। यातायात नियमों की अनदेखी एक बार फिर गंभीर हादसे का कारण बनी। जालबांधा पेटी मोड़ पर बुधवार को दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों ओर के कुल चार लोग घायल हुए जिनमें तीन को जिला अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश साहू और उमेश साहू पटेवा से बस चलाने के बाद बाजार अतिरिया जा रहे थे। पेटी नाला उस समय करीब तीन फीट ऊपर बह रहा था इसलिए दोनों घर लौट रहे थे। रास्ते में ओमप्रकाश किसी से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक पर तीन सवारियाँ रिखीराम उर्फ मंगलूराम, दिनेश उर्फ गजानंद और बुधारूराम यादव बिना हेलमेट और तीन सीट दौड़ाते हुए आए जिससे दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है, दूसरे के पैर में तथा तीसरे के चेहरे पर चोट लगी है। वहीं ओमप्रकाश साहू के दाहिने हाथ में चोट आई है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया है।

Exit mobile version