
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। थाना खैरागढ़ अंतर्गत पुलिस चौकी जालबाँधा ने स्कूटी से अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी में भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जालबाँधा पुलिस ने ग्राम जालबाँधा स्थित दिनु पेट्रोल पंप के पहले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। मौके पर पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम जयप्रकाश यदु, पिता कुमार यदु, उम्र 24 वर्ष निवासी घूमका थाना घूमका जिला राजनांदगांव बताया। तलाशी के दौरान उसकी जुपिटर स्कूटी की डिग्गी से 32 नग पौवा शोले देशी प्लेन शराब बरामद की गई जिसकी कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर एवं कीमत लगभग 2,560 रुपये आंकी गई। इसके साथ ही स्कूटी क्रमांक CG 08 BD 3568, जिसकी कीमत लगभग 90,000 रुपये है जप्त की गई। इस प्रकार कुल जप्ती की कीमत 92,560 रुपये बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे 4 जनवरी 2026 की शाम 7 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर खैरागढ़ के उपजेल सालौनी भेज दिया गया।