सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान में सट्टा खेलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार उपपुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी श्रीमती नेहा पांडे व एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू एवं थाना स्टाप के द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा खेलाने वालों पर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान दो अलग-अगल जगहों में रेड कार्यवाही कर आरोपी विदेश चन्द्राकर पिता राजेश चन्द्राकर उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं.09 कनकनगर छुईखदान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 1345 रूपये तथा दूसरे आरोपी गौरव श्रीवास्तव पिता स्व.सुदामा श्रीवास्तव उम्र 39 साल निवासी वार्ड नं.02 बैरागीपारा छुईखदान के कब्जे से एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 2495 रूपये को जप्त कर कब्जे में लिया गया वहीं आरोपियों के विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया वहीं अलग से धारा 151, 107 व 116 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि पुरूषोत्तम निर्मलकर, ज्ञानसिंह कोरेटी, प्रआर केदार सिंह राजपूत, मप्रआर शिमला उसारे, आरक्षक जयेश साहू, चालक आर. भूषण लाल चन्द्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
छुईखदान में सट्टा खेलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
