छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रानी नम्रता गिरीराज दास वैष्णव की बड़ी जीत, शीतल नवनीत जैन की हार के साथ भाजपा को लगा बड़ा झटका

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़/छुईखदान. छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रानी नम्रता गिरीराज दास वैष्णव की बड़ी जीत ने पूर्व अनुमानों को सही ठहराते हुए शीतल नवनीत जैन को पराजित कर दिया। इस हार के साथ अपने ही गढ़ में भाजपा को बड़ा झटका लगा है और अध्यक्ष पद पर छुईखदान राजपरिवार के प्रतिनिधि का तीसरी बार कब्जा हो गया। अपने पाठकों को बता दे कि कांग्रेस की नम्रता ने भाजपा से अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी शीतल को 616 वोट से करारी मात दी है। 15 सीटों वाली नगर पंचायत में कांग्रेस 8 सीटों पर अपनी शानदार जीत के साथ आगे रही वहीं पिछलग्गू भाजपा ने 7 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित की है। नगर पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी रानी नम्रता गिरीराज किशोर दास वैष्णव ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शीतल नवनीत जैन को 616 वोट से हराकर बड़ी जीत हासिल की और सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका दिया। गौरतलब है कि शनिवार 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव की सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो छुईखदान में शुरू से लेकर अंत तक कांग्रेस प्रत्याशी रानी नम्रता दास वैष्णव बढ़त बनाकर आगे रही और अंततः आखरी राउंड की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रानी नम्रता दास ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी शीतल नवनीत जैन को 616 वोट से हराकर बड़ा झटका दिया। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रानी नम्रता दास वैष्णव को कुल 4888 मत में से 2732 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी शीतल नवनीत जैन को कुल 2116 वोट मिले। 40 मतदाताओं ने दोनों प्रत्याशियों को नापसंद करते हुए अपना वोट नोटा में डाला, इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी रानी नम्रता दास वैष्णव ने चुनाव जीतकर छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। जीत के बाद विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे सहित कांग्रेस संगठन के नेताओं ने छुईखदान पहुंचकर विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस की नवनिर्वाचित छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष रानी नम्रता दास वैष्णव के पति राजा गिरिराज किशोर दास वैष्णव भाजपा के कद्दावर नेता रहे है और उन्होंने दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा से ही जीत हासिल की थी पर इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित होने पर उन्होंने भाजपा से अपनी पत्नि के लिए टिकट मांगी थी पर भाजपा ने जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नवनीत जैन की पत्नि शीतल जैन को टिकट दे दी जो कि भाजपा के कद्दावर नेता खूबचंद पारख़ की बेटी है। जब रानी नम्रता दास को भाजपा ने अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया तो नाराज होकर गिरिराज ने न केवल जिला भाजपा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया बल्कि अपने कट्टर समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष रायपुर जाकर कांग्रेस का दामन थाम लिया जिसके बाद कांग्रेस ने दूसरे ही दिन उनकी पत्नि रानी नम्रता दास वैष्णव को छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया था।

Exit mobile version