छुईखदान जनपद कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार से परेशान जनपद सदस्य करेंगे धरना प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. जनपद पंचायत छुईखदान में 9 अक्टूबर व 22 नवंबर को सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी। जनपद सदस्यों द्वारा छुईखदान विकासखंड अंतर्गत बिजली विभाग के द्वारा कुल कितना स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन किन-किन उपभोक्ताओ को प्रदान किया गया है व बिजली पोल मरम्मत की भी जानकारी मांगी गई है परंतु बिजली विभाग द्वारा आज पर्यंत तक दो महीना 15 दिन बीत जाने के बाद भी अधूरी जानकारी ही उपलब्ध कराई गई है। अधूरी जानकारी भी 2 बार सूचना देने के बाद 9 दिसंबर को उपलब्ध कराई गई है। अधूरी जानकारी उपलब्ध होने पर जनपद सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये पूरी जानकारी मंगाने के लिये जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी कोमल जंघेल को पिछले 14 दिन से प्रतिदिन सूचना भेजने के लिये आग्रह किया जा रहा है परंतु कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुये सूचना नहीं भेज रहे हैं। संबंधित विभाग को सूचना भेजने में अपनी मनमानी कर रहे हैं जिससे जनपद सदस्यों में काफी आक्रोश व्याप्त है। सभापति गुलशन तिवारी ने मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी छुईखदान को आवेदन देते हुये सूचना दी है कि कर्मचारी की मनमानी से परेशान होकर 26 दिसंबर गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

Exit mobile version