छात्रों की नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ वेसलियन स्कूल का तीसवां वार्षिक उत्सव

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छात्रों की नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जिले की अग्रिणी शिक्षण संस्था वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल का तीसवां वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वेसलियन बोर्ड के अध्यक्ष पी.अब्राहम उपस्थित हुए व समारोह की अध्यक्षता वेसलियन बोर्ड के सचिव ए.स्कॉट ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शाँति तुरे, संस्था की प्रबंधक मि. एस अब्राहम, पास्टर जी.गुप्ता, मिसेस एस.अब्राहम, एनबी माइलस्टोन के प्राचार्य पीसी नायक एवं संस्था के प्राचार्य एस.मसीह मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत पास्टर द्वारा प्रार्थना के साथ की गई। तदोपरान्त कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं द्वारा सस्वर स्वागत गीत की वाद्य यंत्रों के साथ सुमधुर प्रस्तुति दी गई।

अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं बैच लगाकर किया गया जिसके बाद प्राचार्य एस.मसीह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये विद्यालय की प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों को बताया। मुख्य अतिथि पी.अब्राहम ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सदैव सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी और चुनौतियों से न घबराकर आगे बढ़ने प्रेरित किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में ए.स्कॉट ने कहा कि वेसलियन स्कूल के छात्रों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और हमेशा संस्था का नाम रौशन किया है,

उन्होंने छात्रों को हर परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना कर सफलता के लिये प्रेरक संबोधन दिया। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से अनुराग शाँति तुरे ने जीवन और सफलता को नदी से जोड़ते हुये कहा कि मानव जीवन और उसकी निहित सफलता नदी की तरह है जो कई उतार-चढ़ाव और विविध संघर्ष का सामना कर लक्ष्य की प्राप्ति करती है इसलिए विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए, खासतौर पर छात्रों का संयम उन्हें सफलता से जोड़ता है। अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन के बाद छात्रों ने वार्षिक उत्सव समारोह में गीत, नृत्य, नाटक सहित 50 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

लोक पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ आधुनिक नृत्य-गीत व नाट्य कला रंगारंग प्रस्तुति से अतिथि व अभिभावक अभिभूत हो गये। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। एकल नृत्य में भूमि बैस, वर्णिका सिंह, ओजल सिंह व कु.राखी की प्रस्तुतियों ने खूब प्रशंसा बटोरी वहीं पारंपरिक व आधुनिक गीतों के साथ युगल नृत्य व समूह नृत्य जिसमें छत्तीसगढ़ी, मराठी, हरियाणवी, पंजाबी व आकर्षण का केंद्र रहे ओड़िया लोक नृत्य ने दर्शक दीर्घा का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान कक्षा सातवीं के छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को जागरूकता का संदेश दिया। रंग बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में कक्षा नर्सरी से छठवीं के छात्रों ने समूह नृत्य की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल संचालन शिक्षिका पूनम सिंह एवं आभार प्रदर्शन करते हुये प्राचार्य एस मसीह ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों के पालक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Exit mobile version