चुनाव को लेकर जिले में निर्वाचक नामावली का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगर पालिकाओं व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिये केसीजी जिले के नगर पंचयात छुईखदान व गंडई के 30 वार्डों सहित जनपद पंचयात खैरागढ़ व छुईखदान के 221 ग्राम पंचायतों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है।

प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार नगर पंचायत छुईखदान और गंडई के 30 वार्डों में कुल 15888 मतदाता हैं जिसमें 7660 पुरुष व 8228 महिला शामिल है। नगर पंचायत छुईखदान के 15 वार्ड में कुल 5790 हैं जिसमें 2747 पुरुष व 3043 महिला हैं। इसी तरह नगर पंचायत गंडई के 15 वार्डों में कुल 10098 मतदाता हैं जिसमें 4913 पुरुष व 5185 महिला मतदाता शामिल हैं।

इसी तर्ज पर जिले के जनपद पंचायत खैरागढ़ और छुईखदान के 221 ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशन के बाद कुल 2 लाख 60 हजार 306 मतदाता हैं जिसमें 1 लाख 31 हजार 154 पुरुष व 1 लाख 29 हजार 152 महिला शामिल हैं। जनपद पंचायत खैरागढ़ की बात करें तो 114 ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 37 हजार 95 मतदाता हैं जिसमें 69 हजार 456 पुरुष व 67 हजार 639 महिला शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत छुईखदान के 107 ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 23 हजार 211 मतदाता हैं जिसमें 61 हजार 698 पुरुष व 61 हजार 513 महिला शामिल हैं। छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को कर दिया गया है। इसी तरह निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि सोमवार 6 जनवरी 2025 की दोपहर 3 बजे तक है तथा दावा-आपत्तियों का निपटारा गुरूवार 9 जनवरी 2025 को किया जाएगा। नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो वह भी मतदाता बनने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे। नगर पालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली प्रारूप क-1 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी का दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक और प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निधारित की गई है। नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

Exit mobile version