चिलम में गांजा पीते युवक सपडाया, पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत वार्ड 9 कनक नगर निवासी राजेश वैष्णव (29) को चिलम में गांजा पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके से लगभग 5 ग्राम गांजा, आधा जला गांजा भरी मिट्टी की चिलम और माचिस का डिब्बा जब्त किया गया। गवाहों की मौजूदगी में सामग्री जब्त कर अपराध क्रमांक 425/2025, धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशे और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

Exit mobile version