
ग्रामीणों के बीच अनोखी व्यवस्था ने कायम की मिसाल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के गातापार वनांचल इलाके में स्थित ग्राम पंचायत बरगांव नवागांव के ग्रामीण मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में गजब की एकता दिखाई है। पंचायत चुनाव के लिए चार गांव शामिल होने के बाद भी यहाँ के मतदाताओं ने सरपंच सहित सभी पंचों का निर्विरोध निर्वाचन करा दिया है। यहाँ पंचायत स्तर पर सरपंच और पंच पदों के लिए कोई चुनाव प्रक्रिया नहीं होगी। पंचायत में ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरी पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई है। संभवत यह खैरागढ़ जिले में इस बार हो रहे पंचायत चुनाव में यह पहला मामला है कि पूरे पंचायत के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। बरगांव नवागांव में महिलाएं ही पंचायत का संचालन करेगी।गातापार जंगल क्षेत्र में स्थित बरगांव नवांगांव पंचायत में सरपंच सहित पंच के 11 पद है। सरपंच का पद महिला और पंच के छह पदों में महिला आरक्षण था। पंचायत में चार गांव बरगांव, नवांगाव, टेमरी सहित करेलागढ़ ग्राम शामिल है। पंचायत में मतदाताओं की संख्या 1045 है जबकि पंचायत की जनसंख्या 16 सौ से अधिक है। पिछले साल तक यहाँ सरपंच और पंच पदों के लिए भी चुनाव में आमने-सामने की स्थिति बनती रही है। इस बार सभी गांव के वार्डों में ग्रामीणों ने एक को चुनने का फैसला किया। जिसके बाद सरपंच पद पर लता नेताम नवागांव का नाम तय कर लिया गया बाकी गांव के लोगों ने एकजुट होकर सीधे समर्थन दिया। नवागांव के तीन पंच वार्डों में यशोदा मंडावी, अनिता नेताम और राजकुमार गोड़, टेमरी के पंच पदों में निवर्तमान सरपंच कृष्णा मांडले, मानिक यदु, रामकली गोड़, सूरूज बाई गोड़, बाबूलाल मंडावी और करेलागढ़ से पंच पदों में रामबती, नंदुराम छेदैया, गायत्री बाई धुर्वे का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
जिला और जनपद सदस्य के लिये होगा निर्वाचन
ग्राम पंचायत बरगांव नवागांव में सरपंच सहित पंचों के निर्विरोध निर्वाचन होने से अब इस पंचायत में केवल जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए ही मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अर्से से गांव में ऐसे ही निर्विरोध निर्वाचन करते आये है।