गुरु बालकदास जयंती एवं पंथी पार्टी सम्मान समारोह का पोस्टर हुआ विमोचित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। गुरु बालकदास समिति खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में 21 सितम्बर को खैरागढ़ में गुरु बालकदास जयंती एवं पंथी पार्टी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा। इसी कड़ी में 7 सितम्बर को खैरागढ़ विश्राम गृह में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और पोस्टर का विमोचन किया गया। समिति अध्यक्ष उमेश कोठले ने बताया कि यह आयोजन गुरु बालकदास जी की जयंती के साथ-साथ पंथी पार्टी के कलाकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करना है। पोस्टर विमोचन के दौरान संरक्षक शत्रुहन धृतलहरे, कमलेश कोठले, दिलीप लहरें, कमलेश्वर सांडे, ज्ञानदास बंजारे, संदीप सिरमौर, संतोष तोड़े, मनसा राम बर्मन, हेमेश जांगड़े, कार्यक्रम प्रभारी यशवंत कोठले, सह प्रभारी राजेश बर्मन, गणेश मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे, महामंत्री आर्यन बेरवंशी, सचिव दिनुप्रकाश भारती, समाजसेवी विनोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने समाज के सभी लोगों से इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने और समाज सेवा में सहयोग देने की अपील की है।

Exit mobile version