जिला स्तरीय समारोह के लिये कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
एसपी त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा ने एसपी त्रिलोक बंसल व डीएफओ आलोक कुमार तिवारी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ राजा फतेह सिंह खेल मैदान में मनाया जाएगा, उन्होंने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां तैयार करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिये शिक्षा विभाग को विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिये मुख्य मंच की सजावट, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ-सफाई, आमंत्रण-पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पंडाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिये विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उक्त बैठक में एडिशनल कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एएसपी नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई छुईखदान रेणुका रात्रे, अनुविभागीय एसडीओपी लालचंद मोहले, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पिंचा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।