
खैरागढ़ के फतेह मैदान में होगा जिला स्तरीय मुख्य आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में गणतंत्र दिवस को भव्य और अनुशासित रूप देने की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। 26 जनवरी को राजा फतेह सिंह खेल मैदान में होने वाले जिला स्तरीय समारोह से पहले शनिवार को आयोजित अंतिम रिहर्सल में पूरे कार्यक्रम की झलक देखने को मिली। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने रिहर्सल के दौरान प्रत्येक व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मंच बैठक व्यवस्था सुरक्षा प्रबंध और समय प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि समारोह गरिमा और अनुशासन के साथ संपन्न हो।
रिहर्सल में मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, शहीदों के परिजनों के सम्मान तथा पुरस्कार वितरण तक पूरे कार्यक्रम का अभ्यास किया गया अधिकारियों और कर्मचारियों ने समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश दिया। जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राजेश मुणत होंगे। कार्यक्रम को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है। रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर पूजा पिंचा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
झांकियों में दिखेगा विकास का स्वरूप
समारोह का विशेष आकर्षण 13 विभागों की झांकियां रहेंगी। जिनके माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं नवाचारों और विकास कार्यों को आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। विभिन्न विभागों की यह झलकियां गणतंत्र दिवस के उत्सव को और भी खास बनाएंगी।