खैरागढ़ से लगे कौड़िया में 24 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, गांव में शोक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कौड़िया में सोमवार सुबह एक 24 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। मृतक की पहचान दुलेश साहू पिता भूखन साहू उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। सोमवार सुबह करीब 8 बजे उसने तबीयत ठीक न होने की बात कहकर घर की ऊपरी मंजिल में चला गया। जब वह काफी देर तक नीचे नहीं लौटा तो उसकी मां उसे देखने ऊपर गई जहां वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों ने इस दुःखद घटना के बाद परिवार को सांत्वना दी है।

Exit mobile version