खैरागढ़ में बौद्ध अनुयायी मनाएंगे डॉ. आम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 69वें महापरिनिर्वाण पर 6 दिसंबर को नगर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। बौद्ध समाज खैरागढ़ के अध्यक्ष उत्तम कुमार बागड़े ने बताया कि देश सहित विदेशों में भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा, इसी तारतम्य में खैरागढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुबह 10 बजे बुद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध वंदना, त्रिशरण पंचशील किया जाएगा इसके बाद अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण कर आदरांजली सभा का आयोजन किया जाएगा साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया जाएगा। महापरिनिर्वाण कार्यक्रम में खैरागढ़ क्षेत्र के सभी अनुयायियों को उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है।

Exit mobile version