खैरागढ़ में पहली बार भव्य शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में पहली बार भव्य स्तर पर केसीजी सीनियर पुरुष-महिला शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन विवेकानंद पब्लिक स्कूल, खैरागढ़ में किया गया। जिला शतरंज संघ के बैनर तले हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पांच राउंड की इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने शतरंज को जीवन की रणनीति सिखाने वाला खेल बताया। समापन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि शतरंज दिमाग, धैर्य और दूरदर्शिता को विकसित करता है। आयोजन में बतौर अतिथि नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह, भाजपा महामंत्री ऋषभ सिंह, बजरंग दल के सह संयोजक उत्तम दशरिया, पत्रकार नीलेश यादव, जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, निर्णायक अनिल शर्मा व सह-निर्णायक सुरेश होता समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में वरिष्ठ पुरुष वर्ग में अभिषेक वर्मा प्रथम, गीतव्य तुरे द्वितीय, पंकज वर्मा तृतीय, वरिष्ठ महिला वर्ग में टिंकल टांडेकर को एकमात्र प्रतिभागी होने के कारण प्रथम, अंडर-15 बालक वर्ग में प्रथम अरव यदु, द्वितीय जय जंघेल, तृतीय रुशील तुरे, और अंडर-15 बालिका वर्ग में भाग्यश्री वर्मा प्रथम, वर्णिका सिंह द्वितीय व डॉली ठाकुर तृतीय सहित अन्य विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शाँति तुरे ने किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला संघ अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष यतेंद्र जीत सिंह, सचिव राकी देवांगन, कोषाध्यक्ष जाहिद अली सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version