खैरागढ़ में देर रात बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने कराई परेड

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय संगीत नगरी खैरागढ़ में देर रात बिना वजह घूमने और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात कुछ युवकों को पकड़कर सबक सिखाया गया। पुलिस ने ईतवारी बाजार में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान न तो उनके पास ठोस जवाब थे और न ही परिवार को कोई जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया और उनके सामने ही युवाओं से सामुदायिक सेवा के तहत अस्पताल परिसर की सफाई कराई।

पुलिस जांच में पता चला कि रात में बेवजह घूमते पकड़े गए युवक पढ़ाई छोड़कर रात में अड्डेबाजी करते थे। पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि अगर ये दोबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने आम जनता को अलर्ट करते हुये कहा है कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। उनके दोस्तों और रात्रि गतिविधियों की जानकारी रखे। देर रात अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। खैरागढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से नगर के युवाओं में हड़कंप मच गया है। कई माता-पिता भी इस कदम की सराहना कर रहे हैं वहीं पुलिस का मानना है कि ऐसे अभियानों से न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि समाज में जिम्मेदारी का भाव भी बढ़ेगा।

Exit mobile version