
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। दुर्गा पंडालों में असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के दौरान खैरागढ़ पुलिस ने एक युवक को चाकू लहराकर लोगों को डराने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी पिपरिया स्कूल भवन के पास राहगीरों को धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान जितेन्द्र वर्मा (21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 01 पिपरिया, खैरागढ़ के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से लोहे का बड़ा चाकू बरामद हुआ, जिसके संबंध में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।