
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आबकारी विभाग जिला के.सी.जी. वृत्त खैरागढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 26 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी अमले ने छापेमारी कर अवैध रूप से रखी गई विदेशी मदिरा जब्त की। कार्रवाई के दौरान 18 पाव विदेशी मदिरा गोल्डन गोवा बरामद की गई जिसकी कुल मात्रा 3.240 बल्क लीटर बताई गई है। मौके से आरोपी दिनेश पाटिला, पिता जागेश्वर पाटिला, जाति सतनामी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चारभाठा, थाना ढेलकाडीह, जिला के.सी.जी. को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। आबकारी विभाग द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है तथा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।