खैरागढ़ महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनी वाल्मीकि जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के हिंदी विभाग में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। संस्था प्रमुख डॉ.ओ.पी. गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ स.प्रा. डॉ.जे.के. साखरे के निर्देशन में विभागाध्यक्ष यशपाल जंघेल के संयोजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री जंघेल ने वाल्मीकि जी के जीवन दर्शन व समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला वहीं डॉ.चंदेल ने रामायण के माध्यम से दिए गए उनके आदर्शों को प्रेरक शैली में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ.परमेश्वरी कुंभंज टांडिया, अंजली सिंह, शबाना खान सहित खेमपाल व अनेक छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। संचालन डॉ.उमेंद कुमार चंदेल व आभार विभागाध्यक्ष यशपाल जंघेल ने किया।

Exit mobile version