खैरागढ़ महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक एसआईआर सर्वे में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित एसआईआर सर्वे को सुचारु रूप से पूरा कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। स्वयंसेवक गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सर्वे की आवश्यकता, प्रक्रिया एवं इसके लाभों के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा फॉर्म भरने में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। स्वयंसेवक नितेश साहू ने अपने ग्राम पंचायत साल्हेभर्री में घर-घर जाकर नागरिकों के एसआईआर फॉर्म भरवाए, ऑनलाइन सबमिशन कराया और आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित की। उन्होंने ग्रामीणों को 2003 की वोटर सूची भी उपलब्ध कराई जिससे सर्वे प्रक्रिया और अधिक सहज हुई। इस कार्य में स्वयंसेवक कृष्णा चंदेल ने भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। जनहित एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से प्रेरित इन प्रयासों की महाविद्यालय प्रबंधन ने सराहना की है। प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल, प्राथमिक शाला साल्हेभर्री के शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दोनों स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्वयंसेवकों की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और शासन की प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version