खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद से शैलेंद्र वर्मा की विदाई तय!

फरवरी महीने की सत्रह तारीख को नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा द्वारा पहले सीएमओ उसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव को 13 फरवरी को इस्तीफा सौंपने की जानकारी सार्वजनिक हुई जिसके बाद हड़बड़ाए कांग्रेसियो ने 18 फरवरी को थाने मे आवेदन देकर सीएमओ प्रशांत शुक्ला पर अध्यक्ष के हस्ताक्षरयुक्त लेटर पैड मे इस्तीफा टाइप कराने और नगरीय प्रशासन विभाग को प्रेषित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की वही दो दिन बाद नगरीय प्रशासन विभाग मे पत्र लिखकर इस्तीफे को फर्जी बताते हुए अस्वीकार करने की मांग की थी. इस बीच राहत की उम्मीद मे शैलेंद्र वर्मा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पद पर बने रहने देने की मांग की जिस पर कोर्ट ने नगरीय प्रशासन विभाग को एक महीने के भीतर प्रकरण मे वाजिब निर्णय लेने कहा था. निर्धारित मियाद पूरी होने के दौरान ही शैलेंद्र वर्मा ने दुबारा हाईकोर्ट मे इस मामले को लेकर याचिका दायर कर दी जिससे नाराज कोर्ट ने दस हजार का जुर्माना भी उन पर ठोंका और 24 अप्रैल तक नगरीय प्रशासन विभाग को प्रकरण से संबंधित सारी जानकारी देने कहा. सिंगल बेंच के बाद डबल बेंच ने भी मामले को खारिज कर कारवाई यथावत रखने कहा है. इसके अलावा प्रकरण मे थाने व जिला प्रशासन की जॉच भी लगभग पूरी होने की जानकारी मिल रही है. इस स्थिति मे शैलेंद्र वर्मा का पद से जाना लगभग तय माना जा रहा है.

Exit mobile version