खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जंगलों से होगा हरे सोने का संग्रहण

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जंगलों से इस साल भी प्रचुर मात्रा में हरे सोने ( तेंदूपत्ता ) का संग्रहण होगा. तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के सुचारू संपादन को लेकर वनकर्मियो की बैठक में अधिकारियो ने बुनियादी जानकारी दी. एसपी त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी व एएसपी नेहा पांडेय की उपस्थिति में यह महती बैठक आयोजित की गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक को संबोधित करते हुए एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रो मे तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान जरूरी एहतियात बरतते हुए समितियो को रोज संग्रहण और परिवहन की जानकारी संबंधित थाना मे देना होगा. परिवहन को लेकर भी रास्ते के चयन की जानकारी भी देनी होगी.

आयोजित बैठक में डीएफओ आलोक तिवारी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण काम को लेकर जिला यूनियन के बीस समितियो मे 256 फड़ मंशी, अभिरक्षक और पोषक अधिकारियो की नियुक्ति कर आदेश जारी कर दिया गया है. 39 हजार 700 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य बनाकर उसे शतप्रतिशत हासिल करने कार्ययोजना बनाकर तैयारी की गई है. संग्रहण काम मे मजदूरी दर को इस सत्र से 550 रूपए प्रति सैकड़ा कर दिया गया है. डीएफओ ने बताया कि जिला यूनियन अंतर्गत आने वाले बीस समितियो मे 26 हजार 995 संग्राहक संग्रण का काम करेंगे जिसका भुगतान सीधे उनके बैंक खाते मे किया जाएगा.

नक्सली संगठन से दूरी बनाकर करे संग्रहण
तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर पुलिस और वनकर्मियो की साझा बैठक मे डीएफओ आलोक तिवारी ने कहा कि डोंगरगढ़ क्षेत्र मे 3 मई से, खैरागढ़, गंडई और साल्हेवारा क्षेत्र मे 5 मई से तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चालू होगा जिसकी सूचना सभी संग्राहको को दी जा चुकी है. साल्हेवारा इलाके मे क्रेताओ व प्रबंधको को माओवादी संगठनो से दूरी बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है. बैठक मे उपप्रबंध संचालक जिला यूनियन आरके तिवारी, एसडीओ गंडई एनआर खूंटे सहित पोषक अधिकारी, उप वनक्षेत्रपाल, समिति प्रबंधक और तेंदूपत्ता खरीदी के अग्रिम क्रेताओं सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद थे.

Exit mobile version