खट्टी-मिठी यादों के बीच बीता साल 2022, खैरागढ़ के लिये नई संभावनाओं का वर्ष होगा 2023

कांग्रेस की जीत, जिला निर्माण, दीक्षांत, महोत्सव व पुरस्कारों के लिये याद रहेगा बीता साल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल 2022 खट्टी-मिठी यादों के बीच गुजर गया. बीता साल राजनीतिक कारणों के साथ ही खैरागढ़ जिला निर्माण, दीक्षांत समारोह व माहोत्सव के साथ ही पुरस्कारों व कुछ अप्रत्याशित घटनाओं के लिये भी अविस्मरणीय रहेगा. खैरागढ़ में 2022 की कुछ अविस्मरणीय घटनाओं की रिपोर्ट पेश है.

देवव्रत सिंह की मौत के बाद गुलजार रहने वाला कमल विलास पैलेस हुआ सील

साल 2022 की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र की राजनीति में अपनी सबसे बड़ी दखल रखने के साथ ही हमेशा गुलजार रहने वाला कमल विलास पैलेस राजपरिवार के विवाद के कारण सील हो गया. प्रशासन ने उदयपुर में घटी बलवा की घटना के साथ ही शासकीय संपत्ति की हानि, तोडफ़ोड़ व फसाद के बाद न केवल स्व.देवव्रत सिंह के उदयपुर पैलेस को सील किया बल्कि खैरागढ़ के कमल विलास पैलेस को भी सील कर दिया गया. हालांकि पैलेस सील करने को लेकर स्व.देवव्रत सिंह की बहनों ने आपत्ति दर्ज की थी लेकिन देवव्रत की पुत्री शताक्षी व पत्नी विभा सिंह की सहमति के बाद प्रशासन ने पैलेस को सील किया.

पालिका में लॉटरी से चमकी कांग्रेस की किस्मत

5 जनवरी 2022 को क्रॉस वोटिंग की बलवती संभावनाओं के बीच पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिये कांग्रेस की किस्मत लॉटरी से चमक गई. दरअसल इससे पहले दिसंबर में हुये 20 वार्डों वाले पालिका चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां 10-10 पार्षदों के साथ बराबरी पर थी लेकिन जब लॉटरी निकली तो अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के दो बार के अजेय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा और लगातार कांग्रेस को जीत दिलाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज् जाक खान उपाध्यक्ष बने.

नगर की होनहार बेटी ने चुना संयम मार्ग

24 फरवरी को नगर के प्रतिष्ठि चोपड़ा परिवार की होनहार बेटी हनी चोपड़ा ने संयम मार्ग को आत्मसात करते हुये जैन साध्वी की दीक्षा ली. दीक्षा समारोह में नगर सहित समूचा अंचल संयम साधना के मार्ग को लेकर अभिभूत रहा.

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा ने झोंकी ताकत

देवव्रत सिंह के असमय निधन के बाद चुनाव आयोग द्वारा 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव संपन्न हुआ जहां अपनी प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रदेशभर के बड़े नेताओं का खैरागढ़ में तांता लगा रहा और दलों की राजनीतिक बयानबाजियों से क्षेत्र में गहमा-गहमी बढ़ी रही.

भीड़ न जुटा सकी कुमार विश्वास की सभा

चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने आये देश के विख्यात कवि कुमार विश्वास छुईखदान में भीड़ न जुटा सके. रामकथा के जरिये आयोजित उक्त आयोजन में काव्य प्रेमियों का टोंटा लगा रहा.

कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद हुआ जिला निर्माण

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा की 20159 मतों की ऐतिहासिक जीत यादगार रहेगी. 16 अप्रैल को हुई मतगणना में कांग्रेस पहले राउंड से बढ़त बनाती रही और भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को छोडक़र शेष सभी प्रत्याशियों की चुनाव में जमानत जप्त हो गई. जीत के चार घंटे बाद ही चुनावी वादे पर अमल करते हुये सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा कर दी और छग में केसीजी के रूप में 31वें जिले का उदय हुआ.

दिल दहला गया कोचर परिवार के साथ हुआ अग्नि कांड

21 अप्रैल को खैरागढ़ ब्लॉक के गोपालपुर के पास स्टेट हाईवे में कोचर परिवार सडक़ दुर्घटना का शिकार हुआ और कार में सवार क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुभाष कोचर सहित उनकी पत्नी व तीन युवा पुत्रियां कार में लगी आग से बुरी तरह जलकर मृत हो गये, चाहकर भी कोचर परिवार को कोई मदद नहीं मिल पायी और नगर के जैन मुक्तिधाम में एक साथ 5 चिताओं को अग्नि दी गई. यह लोमहर्षक घटना सभी का दिल दहला गई.

लंबे अंतराल के बाद दीक्षांत संग हुआ खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन

कोरोना की त्रासदी के लंबे अंतराल के बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 16वां दीक्षांत समारोह और खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ. दीक्षांत में गवर्नर अनुसूईया उईके सहित देश के प्रतिष्ठित विद्वान प्रो.विद्याधर व्यास, शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद संतोष पांडेय सहित गणमान्य उपस्थित हुये. दीक्षांत में पद्मभूषण उमा शर्मा, पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति, प्रो.डॉ.विद्याधर व्यास, प्रो.देवेन्द्र राज अंकुर व लोक गायक दिलीप षड़ंगी सहित डॉ.विधि नागर व डॉ.ओमप्रकाश भारती को डी-लिट् की उपाधि दी गई साथ ही विवि से शोध कार्य पूर्ण करने वाले 41 शोधार्थियों को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी व 20 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वर्ण एवं रजत पदक से सम्मानित किया गया वहीं महोत्सव में सिने गायिका कविता कृष्णमूर्ति के साथ ही सुप्रसिद्ध वायलीन वादक डॉ.एल सुब्रमण्यम, उस्ताद एफ वसीफुद्दीन डागर, विद्वान परितोष पोहनकर, पं.बृजनारायण, पीयूष मिश्रा, मुकुंद नायक, योगेश कुमार शंकर, विदुषि कलापिनी कोमकली, मनोहर कुमार, चंद्रकांत पाटिल आदि प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुतियों ने कलाभूमि को गौरान्वित किया.

खैरागढ़ को अंतत: मिली आत्मानंद की सौगात

राजनीतिक कारणों से खैरागढ़ में आत्मानंद स्कूल का संचालन नहीं हो पा रहा था लेकिन जुलाई 2022 में अंतत: आत्मानंद स्कूल का संचालन डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच् चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हुआ जिसे लेकर विरोध की स्थिति भी निर्मित हुई.

चर्चा में रहा गोली कांड

17 सितंबर को जिला मुख्यालय में अचानक हुये गोली कांड की घटना चर्चा में रही. नगर के दो विरोधी गुटों के बीच विवाद बढ़ गया. दरअसल विभा सिंह के अंगरक्षक की सरकारी पिस्तौल छीनकर गोली चला दी गई थी जो बीते साल सुर्खियों में रही.

मूर्धन्य साहित्यकार डॉ.जीवन यदु को मिला अलंकरण पुरस्कार

नगर में निवासरत छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ.जीवन यदु को छग शासन द्वारा लाला जगदलपुरी साहित्य राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राज् योत्सव पर 1 नवंबर को गवर्नर सुश्री उईके व सीएम श्री बघेल ने डॉ.यदु को समारोहपूर्वक सम्मानित किया.

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिये चुने गये ममता और कश्यप बंधु

देश के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिये खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.मोक्षदा ममता चंद्राकर व प्रख्यात युवा शास्त्रीय संगीत गायक डॉ.प्रभाकर व डॉ.दिवाकर कश्यप को चुना गया. कश्यप बंधुओं में से डॉ.दिवाकर विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक हैं. उक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये खैरागढ़ के कलाकारों का चयन गौरवपूर्ण रहा.

चिटफंड का मास्टर माईंड हुआ गिरफ्तार

खैरागढ़ में लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले चिटफंड कंपनी के मास्टर माईंड तरूण साहू को अंतत: पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माईक्रो इनवेस्टमेंट के संचालक और बेहद ही शातिर तरूण साहू की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के पसीने छूूट गये थे, तरूण फिल्मी स्टाईल में भेष बदलकर लगातार पुलिस को चकमा देता रहा लेकिन अंतत: 28 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया.

धीमी रफ्तार के बाद भी कोरोना से हुई 4 लोगों की मौत

साल 2021 में आतंक मचाने वाले कोरोना संक्रमण ने धीमी रफ्तार के बाद भी क्षेत्र में 4 लोगों को मौत के घाट उतारा जिसमें भरदा कला के किशोर कुर्रे, रेंगाकठेरा के महंगूराम विश्वकर्मा, सिरसाही के केशवराम व चिखलदाह के रतियवन सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई वहीं दूसरी ओर 2022 में कोरोना से बचाव के लिये 3 लाख 25 हजार 93 लोगों ने पहली डोज, 2 लाख 80 हजार 802 लोगों ने दूसरी डोज, 67 हजार 533 लोगों ने बूस्टर के रूप में तीसरी प्रिकॉशन डोज लेकर क्षेत्र में टीकाकरण के लिये कीर्तिमान बनाया.

45 लाख की ठगी का हुआ पर्दाफाश

केसीजी पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ने एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में 45 लाख की ठगी का भी पर्दाफाश किया. एक करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर नगर के कपड़ा व्यवसायी जियाउल हक से 44 लाख 56 हजार 47 रूपये की ठगी हुई थी और दिल् ली में रहने वाला 3 लोगों का गिरोह कार सहित लोगों को ठगने का काम कर रहे थे जिसे महीने भर से पहले ही पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरफ्तार कर लिया.

विवादों में रही शिक्षकों की पदोन्नति

खैरागढ़ में शिक्षकों की पदोन्नति का मामला भारी भ्रष्टाचार के बीच विवादों में रही. यह पहली बार हुआ कि भ्रष्टाचार की खबरें सार्वजनिक होने के बाद भी शासन-प्रशासन ने शिक्षक पदोन्नति घोटाले में धृतराष्ट्र बन या गांधारी की तरह आंखों में पट्टी बांधकर आंखे मूंद ली थी. तमाम विरोधों व खबरों के प्रकाशन के बाद भी शिक्षा विभाग का पदोन्नति विवाद अब तक सुर्खियों में बना रहा है.

Exit mobile version