खैरागढ़ के जालबांधा में चार दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई जिले के गायत्री शक्ति पीठ पवनतरा जालबांधा में चार दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्ट प्रमुख शशिकांत फटिंग, डॉ.शोभा फटिंग एवं शिविर प्रभारी शीला सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ट्रस्ट प्रमुख डॉ.फटिंग ने कहा कि यह शिविर युवाओं के जीवन निर्माण में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। यहां जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी तथा शिक्षा और विद्या का व्यावहारिक उपयोग बताया जाएगा। डॉ.शोभा ने युवाओं को आयुर्वेदिक ज्ञान की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन की अधिकांश समस्याओं का समाधान हमारे रसोईघर में ही मौजूद है। आवश्यकता है सही जानकारी और समझ की। शिविर प्रभारी शीला सोनी ने वर्तमान समय में युवाओं के समक्ष आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ता युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इनमें आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री फूलबासन यादव, तुलसी साहू, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शुक्ला, कृषि विशेषज्ञ हरेंद्र साहू (धमतरी) सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। युवा शक्ति का आह्वान करते हुए निखिल चंद्राकर ने कहा कि निर्माण और विध्वंस दोनों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसे शिक्षा और विद्या के माध्यम से सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। नशा मुक्ति प्रचारक व शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन ने शिविर का संचालन करते हुए अनुशासन गोष्ठी ली एवं युवाओं की टोली निर्माण प्रक्रिया संपन्न कराई। उन्होंने बताया कि यह शिविर पूरी तरह नि:शुल्क है तथा युवाओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में प्रकाश साहू, ईश्वर साहू, रामकुमार देशमुख, भागीरथी वर्मा, घसिया वर्मा, नैन वर्मा एवं दिलीप सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

Exit mobile version