खेल से निखरती है युवाओं की ऊर्जा और अनुशासन: यशोदा वर्मा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कानीमेरा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्षेत्र की विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल से अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में अपार खेल प्रतिभाएँ छिपी हुई हैं जिन्हें पहचानने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है विधायक वर्मा ने खिलाड़ियों से मेहनत लगन और समर्पण के साथ खेलते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे युवाओं को खेल के बेहतर संसाधन और मंच उपलब्ध कराएँ, ताकि गांव-गांव से नई प्रतिभाएँ उभरकर सामने आएँ। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, नीलांबर वर्मा, हेमंत वैष्णव, अशोक जंघेल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version