खेत में भुट्टा तोड़ रहे युवक की सर्पदंश से मौत

मामला वनांचल में बसे ग्राम भावे का

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वनांचल में बसे ग्राम भावे में सर्पदंश से 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार ग्राम भावे निवासी साधुराम टेकाम पिता फुलसिंग उम्र 34 वर्ष शनिवार की दोपहर तकरीबन 3ः30 बजे अपने घर से लगे बाड़ी में भुट्टा तोड़ने गया था, इसी दौरान किसी जहरीले सर्प उसे डस लिया। सर्पदंश के बाद युवक ने पास में काम कर रहे परिजनों को मदद के लिये आवाज दी और जहरीले सर्प के विष के प्रभाव के कारण वह थोड़ी ही देर में बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में युवक की जान बचाने सरपंच पति कमलेश वर्मा के सहयोग से सर्पदंश से पीड़ित बेसुध साधुराम को चार पहिया वाहन से खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद सिविल अस्पताल में सरपंच प्रतिनिधि कमलेश वर्मा ने बताया कि वनांचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्पदंश का उपचार नहीं होने के कारण असमय ही लोगों की जान जा रही है। मृतक साधुराम अपने माता-पिता का एकलौता कमाऊ पुत्र था और पत्नी सहित उसके 4 मासूम बच्चें हैं जो सर्पदंश के कारण अनाथ हो गये हैं। सूर्यास्त हो जाने के कारण मृतक के शव का पोस्टमार्टम कल किया जायेगा। पुलिस ने मामले में पंचनामा उपरांत मर्ग कायम किया है।

Exit mobile version