खबर का असर: ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ (मनोहर सेन). आईपीएल क्रिकेट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा को लेकर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को ही सत्यमेव न्यूज़ ने जिले में आईपीएल को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की खबर प्रकाशित की है. खबर प्रकाशन के बाद जिले के पुलिस महकमे में इसका असर देखने को मिला हैं और एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर जिला पुलिस की साइबर सेल इकाई व छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है. ज्ञात हो कि केसीजी पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल केसीजी को सट्टा संचालित करने वालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर अभियान समर्थ के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिये एसपी ने निर्देशित किया था. इसी क्रम में 7 अप्रैल को साइबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना छुईखदान क्षेत्रांतर्गत कंडरापारा छुईखदान में एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल केसीजी एवं थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया.

आईपीएल ऑनलाइन सट्टा मामले में पुलिस ने छुईखदान से एक और दुर्ग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम निलेश गुप्ता निवासी वार्ड नं.3 कंडरापारा छुईखदान का होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से सट्टा नामक जुआ खेला रहा था. जिसका नाम पूछने पर निलेश गुप्ता द्वारा संचालित करना पाया गया. टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा संचालन एवं इसमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 3 सट्टा खाईवाल आरोपी साथी मोहित कुमार शर्मा पिता जय प्रकाश शर्मा उम्र 23 साल निवासी सती चौरा के पास दुर्ग, ऋषि प्रसाद गुप्ता पिता मिश्रीलाल गुप्ता उम्र 21 साल निवासी सती चौरा के पास दुर्ग व मोहम्मद नाहिद कुरैशी उर्फ बिटटू उम्र 24 साल निवासी बांधा तालाब किनारे गंजपारा दुर्ग के साथ मिलकर सट्टा संचालन का कार्य करना बताया गया. जिस पर सटोरिया निलेश गुप्ता एवं उसके साथियो को दुर्ग जाकर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख का ऑनलाईन सट्टा-पट्टी का स्क्रीनशॉट, विभिन्न कम्पनियों के 5 नग मोबाईल फोन किमती करीबन 2 लाख रूपये एवं नगदी रकम 26 हजार 500 रूपये जुमला कीमती लगभग 12 लाख 26 हजार 500 रूपये जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्ध थाना छुईखदान में धारा 6.7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी भी की जा रही है. इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के दौरान साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि टैलेश, सउनि अश्वन वर्मा, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक अख्तर बेग मिर्जा, चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, कमलकांत साहू सत्यनारायण की सराहनीय भूमिका रही.

Exit mobile version