कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षकों सहित पत्रकारों का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के सेजेस स्कूल में आयोजित लंच विथ एक्सीलेंट टीचर एंड कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में पूर्व रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला न्यायाधीश नीलमचंद सांखला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुई तथा समापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर के आभार उद्बोधन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि नीलम चंद सांखला ने कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कैरियर मार्गदर्शन पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने भी सवाल जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक के 39 शिक्षक-शिक्षिकाओं को साल श्रीफल प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही वनांचल क्षेत्र के संकुल समन्वयकों सेजेस प्राचार्य तथा रामपुर हाईस्कूल के प्राचार्य का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर, बीआरसी दुष्यंत शर्मा, पूर्व बीआरसी श्री श्रीवास्तव, सेजेस प्राचार्य विनीतदास, रामपुर प्राचार्य श्री पटेल और व्याख्याता श्री पटले की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक मनोज मरकाम और वनांचल के सभी संकुल समन्वयकों के नेतृत्व में हुआ।

Exit mobile version