कुलपति के समर्थन में उतरा विश्वविद्यालय का गैर शिक्षक कर्मचारी संघ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन व विवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रखर शरण सिंह की अगुवाई में विवि के कर्मचारियों ने नव पदस्थ कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा से मुलाक़ात की और विश्वविद्यालय को लेकर उनके सार्थक दृष्टिकोण का समर्थन किया। इस दौरान प्रखर शरण सिंह ने कहा कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय एक विश्व स्तरीय संस्थान है जहां एक प्रख्यात कलाकार को कुलपति का प्रभार सौंपा गया है और उनका विश्वविद्यालय के लिए कुछ बेहतर करने की भावना है जिसका हम सभी कर्मचारीगण समर्थन करते हैं और विश्वविद्यालय की गरिमा को और ऊँचा करने में सभी सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान जेएन सटिया, मुकेश भट्ट, डॉ.अजय पांडे, सीआर कुंजाम, शीलेन्द्र जीत सिंह, प्रतीक टहनगुरिया, सौरभ चौहान, नवीन महोबे, ईश्वर पाल, ओम प्रकाश बाग़ड़कर, नरेश ठाकुर, भुनेश्वरी ठाकुर, शैल मंडावी, मधु श्रीवास्तव, मनीष भाण्डेकर, अजय यादव, मुकेश यादव, ऋचा तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version