कलेक्ट्रेट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स का हुआ सम्मान

जिलाधीश ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया बैंकर्स को सम्मानित

बैंकर्स लोक कल्याणकारी और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करें-कलेक्टर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गुरुवार को जिला सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तत्वाधान में जिला के बैंकर्स, एनआरएलएम स्टॉफ और बिहान कैडर की उपस्तिथि में समीक्षा बैठक ली गई इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित बैंकर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि बैंकर्स लोककल्याणकारी और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करे. एन.आई.आर.डी. के एनआरपी एन.के. सिंह के द्वारा एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्व सहायता समूह फाइनेंस सहित अन्य के महत्त्व को बताया गया. इस दौरान कार्यशाला में पांच सूत्र की महत्ता के संबंध में बताया गया. समूह को लोन देते समय आवश्यक तैयारी एवं दस्तावेज के संबंध में चर्चा किया गया. इसके साथ आरबीआई के गाइड लाइन जिसमें 10 लाख तक बिना सिक्योरिटी लोन के बारे में जानकारी दिया गया.

उत्कृष्ट कार्य के लिए बैंकर्स को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्व सहायता समूह का बैंक लिंकेज में उत्कृष्ट फाइनेंस एवं कार्य करने वाले बैंक, कर्मचारियों एवं कैडर को कलेक्टर सर ने प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में डीआरडीए के एपीओ प्रकाश चंद्र तारम, एलडीएम गजेंद्र धकिते, अशोक चैहान, वैभव जैन सहित केसीजी के सभी 28 शाखा प्रबंधक दीनानाथ लिल्हारे, नरेश कोमरे, एडीईओ, एसी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे.

Exit mobile version