
कार्य की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बुधवार को जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम बफरा एवं जालबांधा का दौरा कर शासकीय स्कूलों में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान ग्राम बफरा स्थित माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत निर्मित तीन अतिरिक्त कक्षों के कार्य को संतोषजनक पाए जाने पर कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी की सराहना की वहीं प्राथमिक शाला में दो अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्राम जालबांधा में पीएम श्री योजना अंतर्गत स्वीकृत प्रयोगशाला कक्षों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया जहां कॉलम निर्माण प्रगतिरत पाया गया। कलेक्टर ने कार्य में गति बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।