कलेक्टर ने कहा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं रेत भण्डारण वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर कार्रवाई करे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ खनिज विभाग के सुस्त रवैया से लोग परेशान थे जिसे लेकर लगातार खबर प्रकाशित की जा रही थी. शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध उत्खनन, परिवहन व रेत भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग ने 4 हाईवा, 1 पोकलेन की जप्ती बनाई है. वही 3 रेत भंडारण पर भी कार्रवाई की है. खनिज निरीक्षक बबलू पांडे ने बताया कि ठेलकाडीह, छुईखदान व बाजार अतरिया में रेत का अवैध भंडारण पाया गया. इसी तरह छुईखदान व नर्मदा चौक के पास रेत भरी 2 हाईवा, भूलाटोला में 1 हाईवा गिट्टी व दामरी 1 हाईवा मुरुम का अवैध परिवहन करते गया और सोनपुरी में अवैध उत्खनन करते हुए 1 पोकलेन की जप्ती बनाई है. सभी वाहन सम्बंधित क्षेत्र के थानों को सुपुर्द कर दिया गया है. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन एवं रेत का अवैध भण्डारण करने वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिले में किसी भी तरह के अवैध उत्खनन के खिलाफ रोकथाम के लिए सक्रियता से काम करने की सख्त हिदायत दी है।