
दो दिवसीय आयोजन में व्याख्यान माला के साथ दी गई प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी
विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विविध आयोजन संपन्न हुये। दो दिवसीय आयोजन में विशेष तौर पर विद्यार्थियों के हित में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये समूचित व सारगर्भित जानकारी दी गई। समापन अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिये प्राध्यापकों द्वारा प्रश्नोत्तरी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसके माध्यम से विज्ञानपरक आधुनिक जानकारी का महाविद्यालय में विस्तार किया गया। जानकारी अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दो दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्वक मनाया गया। गुरूवार 27 फरवरी को महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जहां मुख्य वक्ता के रूप में ठेलकाडीह महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक विनय मसियारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अ.प्राध्यापक माणिकचंद बंजारे द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की प्रासंगिकता को लेकर सारगर्भित जानकारी के साथ की गई। मुख्य वक्ता श्री मसियारे ने छात्राओं को समय की मांग के अनुरूप वैज्ञानिक सोच रखने के लिये जागरूक किया साथ ही विज्ञान दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुये अपने विचार व क्षमता को विकसित करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सीवी रमन) के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि प्राचीन ग्रंथों में छुपे विज्ञान के रहस्य को आज भी सामने लाने की आवश्यकता है। नील नदी की गति और गहराई एवं सूर्य का संबंध सीधे-सीधे जीवन की उत्पत्ति से है। सिंधु घाटी सभ्यता के विनाश के कारणों पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने वर्तमान में मोबाईल की समस्या को लेकर इसके सार्थक उपयोग के नियम बताये तथा शरीर व मस्तिष्क के तालमेल की बात को सामने रखा। मन को नियंत्रित व विद्यार्थियों को एकाग्रचित करने के लिये उन्होंने त्राटक व विपश्यना विधि के बारे में सारगर्भित जानकारी दी साथ ही छात्राओं को एसएससी, व्यापम, बैंक, रेल्वे, बीएआरसी, नेट, सेट, बीएड, सीएसआईआर व पीएससी परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुये रोजगार के क्षेत्र की जानकारी से अवगत कराया। आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित रोचक मॉडल प्रस्तुत किये। द्वितीय दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के भौतिक विभाग की अ.प्राध्यापक पायल सुधाकर ने सर डॉ.सीवी रमन की जीवनी वृत्तांत पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने विज्ञान और हमारे जीवन में डॉ.सीवी रमन के प्रभाव की चर्चा करते हुये विभिन्न सिद्धांतों को सामने रखा। इस अवसर पर छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। छात्राओं ने मिसाईल, माईक्रोस्कोप, डॉ.सीवी रमन के तैलचित्र सहित वैज्ञानिक उपकरणों को सुंदरता के साथ उकेरा। प्रश्नोत्तरी में वैज्ञानिकों के नाम पर समूह बनाये गये। प्रथम समूह में डॉ.सीवी रमन, द्वितीय समूह में सर न्यूटन, तृतीय समूह में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम व चतुर्थ समूह सर आइंस्टाईन के नाम से रखकर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में सर न्यूटन समूह बीकॉम की छात्रा रागिनी, नाजिया व मधु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह का संचालन अ.प्राध्यापक पोषण साहू व आभार अभिव्यक्ति हिन्दी विभाग की डॉ.मेधाविनी तुरे ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।