आस्था के प्रतीक पीपल वृक्ष काटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। धार्मिक आस्था से जुड़े पूजनीय पीपल वृक्ष को काटने के विवादास्पद मामले में खैरागढ़ पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला ग्राम सर्रागांदी का है जहां ग्रामीण पिछले लगभग 20 वर्षों से सड़क किनारे शासकीय भूमि पर स्थित पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना करते आ रहे थे।

ग्रामीण प्रमोद पटेल निवासी सर्रागांदी ने थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अक्टूबर की सुबह खैरागढ़ निवासी इमरान मेमन ने अपने साथी की सहायता से पीपल वृक्ष को काटने का प्रयास किया। ग्रामीणों के विरोध के बाद उसे रोका गया। बावजूद इसके अगली सुबह 6 अक्टूबर को ग्रामीणों ने देखा कि वृक्ष पूरी तरह काट दिया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची।

धार्मिक भावना भड़काने, शासकीय संपत्ति को क्षति पहुँचाने एवं आस्था से जुड़े प्रतीक के विध्वंस को गंभीर मानते हुए थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 464/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इमरान मेमन को हिरासत में लिया।

पूछताछ में इमरान मेमन ने कबूला कि उसकी खरीदी हुई जमीन के ठीक सामने स्थित शासकीय भूमि पर लगे वृक्ष को भू-भाग समतल करने के इरादे से कटवाया गया। इसके लिए उसने प्रकाश कोसरे निवासी लालपुर की मदद ली। प्रकाश कोसरे ने लखा मशीन से पीपल के पेड़ को काटा जबकि इमरान मेमन वहीं मौजूद रहकर निगरानी करता रहा।

घटना के बाद दोनों आरोपी खैरागढ़ लौट आए और प्रमाण मिटाने के लिए मशीन को नदी में फेंक दिया जिसकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया है।

प्राथमिक साक्ष्यों और स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की तत्पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने राहत महसूस करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है।

Exit mobile version