आत्मानन्द स्कूल की छात्रा रश्मि करेगी प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा

कलेक्टर ने कहा राज्य शासन की आत्मानंद स्कूल बच्चों के लिये बेहतर प्लेटफार्म

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी- मार्च 2023 में आयोजित होने वाली है, इससे पहले 27 जनवरी 2023 को दिल्ली के तालकटोरा के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री चयनित छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने के लिये खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की छात्रा रश्मि प्रजापति का चयन हुआ है. ज्ञात हो कि जिले में राज् य शिक्षा कार्यालय के निर्देशन और कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट 4 शालाएं खैरागढ़, छुईखदान, गंडई व साल्हेवारा में संचालित है. इनमें से गंडई स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा कु.रश्मि प्रजापति ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिये संबंधित शीर्षक में लेख जमी की हैं. स्व.लाल मूरत सिंह खुसरो आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गंडई में अध्ययनरत रश्मि प्रजापति पिता जुगल किशोर प्रजापति का चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है.

रश्मि का चयन अवर कल्चर अवर प्राइड पर लिखे गये लेख के आधार पर हुआ है. छत्तीसगढ़ राज् य से केवल 02 विद्यार्थियों व एक शिक्षिका का चयन हुआ है जिसमें रश्मि दुर्ग संभाग से एक मात्र छात्रा है जिनका चयन परीक्षा पे चर्चा के लिये हुआ है. छात्रा रश्मि ने बताया कि पढ़ाई सबके लिये जरूरी है, जितना मेहनत करेंगे उतनी सफलता मिलेगी. मेरे लिये आत्मानंद स्कूल लक्की है, मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ. छात्रा की चयन को लेकर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य शासन की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट शाला प्रतिभावान बच्चों के लिये बेहतर प्लेटफार्म है. रश्मि के डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने जिला प्रशासन बेहतर कोचिंग के माध्यम से पूरा सहयोग करेगा.

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.केवी राव ने हर्ष व्यक्त करते हुये इस उपलब्धि पर रश्मि और संस्था प्राचार्य को बधाई दी. रश्मि की तरह अन्य शालाओं के विद्यार्थियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिये पूरा प्रयास करना चाहिये. शाला के प्राचार्य पवन दादरिया ने बताया कि कलेक्टर से लगातर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती है, जिला शिक्षा अधिकारी प्रशासनिक और अकादमिक व्यवस्था में सहयोग करते हैं. रश्मि का चयन संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Exit mobile version