आत्महत्या करने स्टेट हाईवे में बच्चे के साथ बैठी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस को देख व्यथित महिला ने जमकर हंगामा बरपाया

एक पुलिस जवान को पीटा तो दूसरे को दांतों से काटा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अपने जीवन से व्यथित और परेशान एक महिला ने आज नगर के स्टेट हाईवे में जमकर हंगामा मचाया, आत्महत्या की नियत से महिला ने अपने बेटे को भी भारी वाहनों की आवाजाही के बीच सडक़ पर बैठा दिया. जानकारी अनुसार ग्राम उरईडबरी निवासी 34 वर्षीय महिला उत्तरा मंडावी अपने परिवार वालों से परेशान होकर अपनी बहन के घर ग्राम अर्चेडबरी जाने निकली थी. गांव से खैरागढ़ पहुंचने के बाद महिला ने व्यथित होकर नगर के तुरकारीपारा में स्टेट हाईवे के बीच अपने 7 वर्षीय पुत्र मुरली मंडावी को लेकर आत्महत्या करने की नियत से बैठ गई.

मामले की जानकारी पुलिस को हुई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही व्यथित महिला ने जमकर हंगामा बरपाया. बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला ने एक पुलिस जवान को पीटा तो दूसरे को दांत से काटा भी है. जैसे-तैसे पुलिस के जवानों ने महिला तथा उसके बच्चे को हिरासत में लेकर थाने ले गये जहां महिला से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह अपने परिवार वालों से परेशान है और आत्महत्या करना चाहती है. थाने में समझाईश के बाद महिला को घर भेज दिया गया है.

Exit mobile version