सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.जयती विश्वास ने की वहीं मुख्य वक्ता के रूप में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ.गजेंद्र साहू ने वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा की स्थिति और महत्त्व पर विस्तृत चर्चा की। डॉ.साहू ने हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित करने के प्रयासों की चर्चा की और बताया कि कैसे हिंदी ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक प्रदीप साहू ने हिंदी भाषा की वर्तनी और उच्चारण की शुद्धता पर जोर दिया। उन्होंने शुद्ध उच्चारण और व्याकरण के महत्व को रेखांकित किया ताकि हिंदी भाषा का सही प्रचार-प्रसार हो सके। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक सिद्धार्थ देशमुख ने हिंदी को भारतीय संविधान में राजभाषा का दर्जा दिलाने के संदर्भ में मुंशी अयंगर फार्मूला की चर्चा की। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अखिलेश राठौर ने संयुक्त राष्ट्रसभा में अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा हिंदी में दिए गए ऐतिहासिक भाषण मैं संदेश भारत से लाया हूं पर चर्चा की जो हिंदी की वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है। डॉ.स्मृति कन्नौजे ने भाल का श्रृंगार कविता का वाचन किया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान संकाय की छात्रा कु.दिव्या वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जगदीश व्योम ने किया। इस अवसर पर डॉ.सोनी कुमारी लोधी, डॉ. आकांक्षा जॉन, छत्रपाल बघेल, राधिका पटेल, मधु यादव, नरेश कुमार व ऋषि कुमार यादव सहित छात्रगण उपस्थित थे।